सरकार का ध्यान सुरक्षाबलों को पर्याप्त हथियार और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने पर : राष्ट्रपति

asiakhabar.com | January 31, 2020 | 5:11 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षाबलों को पर्याप्त हथियार और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने पर
सरकार का ध्यान होने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि सीडीएस की नियुक्ति
और सैन्य मामलों के विभाग के गठन से तीनों सेनाओं में समन्वय बढ़ेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया
तेज़ होगी।राष्ट्रपति बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संसद के केन्द्रीय कक्ष में संबोधित
कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘ बदलते समय में, देश की रक्षा से जुड़ी नई और जटिल चुनौतियों का सामना करने के
लिए मेरी सरकार सेनाओं को और अधिक सशक्त, प्रभावशाली तथा आधुनिक बना रही है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष
(सीडीएस) की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग का गठन इसी दिशा में उठाया गया कदम है। ’’ कोविंद ने
कहा कि इन कदमों से तीनों सेनाओं में समन्वय भी बढ़ेगा और सेनाओं के आधुनिकीकरण तथा उन्हें आत्मनिर्भर
बनाने की प्रक्रिया भी तेज़ होगी।राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारतीय सेनाओं और सुरक्षाबलों के पास पर्याप्त हथियार,
सुरक्षा उपकरण तथा बुलेट प्रूफ जैकेट हों, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। अमेठी (उत्तर प्रदेश) स्थित आयुध
कारखाने में रूस के साथ मिलकर दुनिया की आधुनिक रायफल एके 203 का निर्माण शुरू किया जा रहा
है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में जब तेजस के नौसेना प्रतिरूप ने आईएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग की और उड़ान
भरी तो प्रत्येक भारतीय गर्व से भर गया था। सरकार ने अंतरिक्ष में भी सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
ए-सैट के सफल परीक्षण से भारत अंतरिक्ष में विशेष मारक क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन
गया है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *