कोविंद, वैंकेया और मोदीने सेना दिवस पर दी बधाई

asiakhabar.com | January 15, 2020 | 2:23 pm IST

आकाश खत्री

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने 72वें सेना दिवस
के अवसर पर बुधवार को अपनी शुभकामनाएं दी। श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “सेना दिवस के अवसर पर
भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और उनके परिवारों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और
हमारी आजादी के रखवाले। आपकी सर्वोच्च त्याग भावना ने हमारी संप्रभुता की रक्षा की है, देश का गौरव बढ़ाया है
और लोगों की सुरक्षा की है। जय हिन्द!”
श्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, “सेना दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों, सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के
शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और अनुशासित कर्तव्य परायणता का कृतज्ञ अभिनन्दन करता हूं। सैनिकों के परिजनों के त्याग
और धैर्य को प्रणाम करता हूं।” उन्होंने कहा, “देश की सेनाओं ने, न केवल देश की सीमाओं को निरापद किया है
बल्कि आतंकवाद से देश को आंतरिक सुरक्षा भी प्रदान की है। राष्ट्रीय आपदा के समय बचाव कार्यों में आपकी
सहायता से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत मिली है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने
ट्वीट कर कहा, “भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी
सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।”
सेना दिवस के अवसर पर सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति
प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन
तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *