नई दिल्ली, 10 नवंबर (वेबवार्ता)। राजधानी दिल्ली में रफ्तार ने एक बार फिर चार युवकों को मौत के करीब पहुंचा दिया है। घटना शकरपुर इलाके की है। स्विफ्ट कार सवार युवक आईटीओ से लक्ष्मी नगर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार शकरपुर चुंगी पर पहुंची, कार सड़क किनारे खड़ी पानी की टैकर से जा भिड़ी।
चश्मदीदों के मुताबिक हादसा बुधवार रात तकरीबन 11.30 बजे हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि एक तरफ कार के परखच्चे उड़ गए वही दूसरी तरफ पानी से भरा टैकर कई फीट दूर जा पलटा। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने कार में फसे गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को बाहर निकाल कर एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया।
चश्मदीदों के मुताबिक हादसा बुधवार रात तकरीबन 11.30 बजे हुआ। कार की रफ्तार बहुत तेज थी और कार सीधे निर्माण कार्य के लिए सड़क किनारे खड़ी टैंकर से जा भिड़ी। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।