बैंकाक में सरकार विरोधी दौड़ में शामिल हुए हजारों लोग

asiakhabar.com | January 12, 2020 | 5:46 pm IST
View Details

बैंकाक। थाईलैंड में नारे लगाते हुए और ‘हंगर गेम्स’ फिल्म की तरह तीन सलामी के
अंदाज में तीन अंगुली दिखाते हुए करीब 10,000 लोग ‘तानाशाही के विरूद्ध दौड़’ में शामिल हुए जो 2014 के
तख्तापलट के बाद राजनीतिक अवज्ञा का सबसे बड़ा प्रदर्शन था।ये लोग सरकार के खिलाफ रूख अख्तियार करने
के वास्ते यहां तड़के एक पार्क में एकत्र हुए। पूर्व जुंटा नेता प्रयुत चान-ओ-चा सरकार के अगुवा हैं और उन्हें सेना
के प्रति निष्ठावान सांसदों से भरी संसद का समर्थन प्राप्त है। इस दौड़ की अगुवाई बिल्कुल गैर सैन्य राजनीतिक
दल के करिश्माई अरबपति नेता थानथोर्न जुआंग्रूग्रूगंकित ने की। इस राजनीतिक दल पर भंग होने का खतरा मंडरा
रहा है। थानथोर्न का सांसद का दर्जा वापस ले लिया गया है और वह कानूनी आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने
इस दौड़ से पहले कहा, ‘‘ आप सरकार को लेकर लोगों की नाराजगी और निराशा का अनुभव कर सकते हैं। मैं
समझता हूं कि यह थाईलैंड में जनरल को बदलने की दिशा में पहला कदम है।’’ प्रदर्शनकारियों ने निरंकुश शासन
से आजादी के प्रतीक के रूप में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हंगर गेम्स’ की तरह तीन अंगुलियों से सलामी भी दिखायी।
पिछले साल चुनाव के बाद प्रयुत सेना द्वारा नियुक्त सीनेट के समर्थन से सत्तासीन हुए थे। संसद में उनके पास
बहुत कम अंतर से बहुमत है और उन्हें बिगड़ती अर्थव्यवस्था एवं पूर्व बुर्जुग जनरलों के शासन को लेकर लोगों की
बढ़ती नाराजगी से दो चार होना पड़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *