सचिन, लक्ष्मण और हरभजन सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने इरफान को शुभकामनाएं दीं

asiakhabar.com | January 5, 2020 | 5:53 pm IST
View Details

मुम्बई। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने
ऑलराउंडर इरफान पठान को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इरफान ने इससे पहले शनिवार को क्रिकेट को
अलविदा कह दिया था। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ‘गेंद को स्विंग करने से लेकर लंबे शॉट हिट करने तक,
आपने देश को गौरवान्वित होने के कई बार मौके दिए। आपके साथ खेलने का अलग ही मजा रहा। आप अपनी
सेकंड इनिंग्स को भी इंजॉय करिए, जैसे आपने पहली की।’ वहीं 35 वर्षीय इरफान ने संन्यास की घोषणा के बाद
कहा, ‘यह मेरे लिए भावुक पल है, लेकिन यह ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। छोटी जगह से
हूं और इसके बाद भी मुझे सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका
मिला, जो हर किसी का सपना होता है।’
वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘एक क्रिकेटर ही नहीं जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटरों के मेंटॉर के रूप में आपने जो
कुछ हासिल किया उस पर आप गर्व कर सकते हो। दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’ इसके अलावा गौतम गंभीर
ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं है। हरभजन ने ट्वीट किया, ‘दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं मेरे भाई इरफान। एक
चैंपियन गेंदबाज और मैदान पर कभी हार नहीं मानने वाला योद्धा। शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।’ पूर्व क्रिकेटर

मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए इरफान को बधाई।’ केदार जाधव ने लिखा, ‘जो आपने देश के
लिए क्रिकेट मैदान पर किया, उसके लिए धन्यवाद इरफान पठान।’
वहीं संन्यास के बाद इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘लोग 27-28 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करते हैं और मेरा
करियर तब समाप्त हो गया जब मैं 27 साल का था और मुझे इसका दुख है।’ इरफान जब 19 साल के थे तब
उन्होंने 2003 में औस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहला मैच खेला था। उन्होंने अपना आखिरी मैच
2012 में श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी20 में खेला था। इरफान अब 35 साल के हैं। जब मैं 27 साल का था तब
मैंने 301 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर लिये थे लेकिन मेरा करियर वहीं पर समाप्त हो गया। मुझे इसका
अफसोस है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि मैं और मैच खेलूं और अपने विकेटों की संख्या 500-600 तक
पहुंचांऊ और रन बनाऊं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।’ जो भी कारण रहे हों ऐसा नहीं हुआ। कोई शिकायत नहीं है
लेकिन जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो खेद होता है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *