त्रिपोली सैन्य स्कूल पर हमला, 28 मरे

asiakhabar.com | January 5, 2020 | 5:52 pm IST
View Details

त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक सैन्य स्कूल में हुए हवाई हमले में कम से
कम 28 लोगों की मौत और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। ‘गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड’ (जीएनए) के
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अमीन अल हशमी ने कहा, ‘‘त्रिपोली के सैन्य स्कूल पर शनिवार को एक हवाई हमले
में 28 जवानों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि जब हमला हुआ, उस
समय कैडेट अपने-अपने कमरों में जाने से पहले परेड ग्राउंड में एकत्र हुए थे। यह सैन्य स्कूल त्रिपोली के अल
हादबा अल खदरा में स्थित है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अस्पताल जाकर रक्तदान करने की अपील की है ताकि
घायलों की मदद की जा सके। त्रिपोली के दक्षिणी हिस्से में पिछले साल अप्रैल में उस समय से भीषण संघर्ष चल
रहा है जब ताकतवर सैन्य कमांडर खलीफा हफ्तार ने जीएनए पर हमला शुरू किया था। हालांकि हफ्तार समर्थक
बलों ने सैन्य स्कूल पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जीएनए बलों ने इस हमले के लिए उन्हें ही
जिम्मेदार ठहराया है। लीबिया में अपदस्थ किए गए तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की 2011 में मौत होने के बाद
से अराजकता की स्थिति है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *