फिटनेस और वैलनेस के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी अनूकूल गतिविधियां शीघ्र : डॉ. हर्ष वर्धन

asiakhabar.com | December 28, 2019 | 2:26 pm IST

ईशांत गुप्ता

नई दिल्ली। ‘यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है, यह तय किया गया है कि फिट इंडिया राष्‍ट्रीय
अभियान को मिल कर बढ़ावा देने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय तथा युवा कार्य और खेल
मंत्रालय मिलकर समन्‍वित गतिविधियां संचालित करेंगे। इस वर्ष के शुरू में लोगों को दैनिक जीवन में व्‍यायाम
और खेलों के माध्‍यम से स्‍वस्‍थ और फिट बनाए रखने और प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने
इस अभियान की शुरूआत की थी’ डॉ.हर्ष वर्धन ने किरेन रीजीजू से मुलाकात के बाद यह बात कही। दोनों मंत्रालय
अधिक समन्‍वय और अनुकरण के लिए दिखने के मकसद से मिलजुले कार्यों को अंतिम रूप दे रहें हैं। इससे देश
में विभिन्‍न आयु वर्ग के लोगों में फिटनस को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी।
डॉ. हर्ष वर्धन ने यह भी कहा उनका मंत्रालय फिटनेस और वैलनेस के प्रति राष्‍ट्रीय जागरूकता विकसित करने के
लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सभी संस्‍थानों, चिकित्‍सा संस्‍थानों और संगठनों तथा भारतीय चिकित्‍सा संघ,
आईएमएम, का योगदान लेगा। मंत्रालय राज्‍य सरकारों, राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयों और विभिन्‍न मेडिकल
कॉलेजों के प्रधानाचार्यों का सहयोग लेगा। इसके अलावा इस काम को स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के कर्मी आगे बढ़ाएंगे और
विभिन्‍न समुदायों के साथ राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन को अमल में लाएंगे।
डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को लोकप्रिय बनाने पर बल देने के अंतर्गत दोनों मंत्रालयों की
मिलीजुली गतिविधियां दिखाई देंगी क्‍यों कि इस मंत्रालय के अभियान का उद्वेश्‍य अनुकूल रोकथाम और
स्‍वास्‍थ्‍य तथा वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके। यह अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है
क्‍योंकि विश्‍व भर में जीवन शैली में परिवर्तन से गैर संचारी रोगों का बोझ बढ़ रहा है। ‘फिटनस संपूर्ण वेलनेस
का अभिंग अंग है और इसे देखते हुए हमने योग, दैनिक व्‍यायाम, जुंबा जैसी गतिविधियों को शामिल किया है,
डॉ. हर्ष वर्धन ने का। कुछ राज्‍यों जैसे कि गुजरात में स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण केंद्रों में शिरोधारा की क्रिया
कराई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि सैर करना, साईकिल चलाना, कार्यालय के दौरान काम के घंटों में अंतर रखना,
जिम में अभ्‍यास करना, और दौड़ना फिट रहने के लिए आसान गतिविधियां हैं।
डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय स्‍वस्‍थ खान-पान की आदतों के साथ स्‍वस्‍थ जीवन शैली
अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। ‘हमने सही खान-पान के अभियान ईट राइट इंडिया पहल की शुरूआत
की है जिसके अंतर्गत बढ़ावा देने वाली गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। जिनमें जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में
जारी ईट राइट मेला शामिल है। डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण प्रसंस्‍कृत
खान-पान में वसा के प्रति जागरूकता विकसित कर रहा है। इस अवसर पर स्‍वास्‍स्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण

मंत्रालय की सचिव प्रति सूदन, खेल मंत्रालय के सचिव राधेश्‍याम जूलानिया, भारतीय खाद्य संरक्षा मानक
प्राधिकरण के सीईईओ पवन अग्रवाल और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्‍थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *