गुरुग्राम में परशुराम भवन के पुनर्निर्माण पर 1.39 करोड़, 2.65 करोड़ लाइब्रेरी पर होंगे खर्च

asiakhabar.com | December 28, 2019 | 2:23 pm IST
View Details

सारांश गुप्ता

गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में तीन विकास कार्यों
के एस्टीमेट और दो विकास कार्यों के टेंडर अलॉटमेंट को स्वीकृति दी गई। शुक्रवार को मेयर मधु आजाद की
अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिये गये। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर
सुनीता यादव सहित कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि नगर निगम द्वारा गांव झाड़सा में परशुराम भवन के पुनर्निर्माण के लिए 1.39
करोड़ रुपए तथा सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल एवं
लाईब्रेरी के निर्माण के लिए 2.65 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। बैठक में इन दोनों कार्यों के टेंडर अलॉटमेंट को
मंजूरी दी गई। इसके अलावा बादशाहपुर स्थित कोटा कॉलोनी में पिछड़ा चौपाल के निर्माण कार्य की राशि को
1.54 करोड़ रूपए किया गया है। पहले यह राशि 1.18 करोड़ रुपये थी। बैठक में जिन 3 विकास कार्यों के
एस्टीमेट को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है, उनमें सेक्टर-10ए में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 2.48 करोड़
रूपए, सेक्टर-9ए में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 2.47 करोड़ रुपये तथा सैक्टर-46 के विभिन्न स्थानों पर
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शोधित पानी के छिड़काव के लिए पाईप लाईन बिछाने के लिए 2 करोड़ रुपये के एस्टीमेट
शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *