नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में संशोधित नागरिकता
कानून के विरोध में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुए। दिल्ली में लाल किला क्षेत्र के आसपास लागू निषेधाज्ञा का
उल्लंघन करते हुए काफी संख्या में लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में मार्च निकालने की
कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर के कई स्थानों पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस नेता
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आवाज उठाते हुए राहुल गांधी ने टृवीट
कर कहा कि सरकार को मेट्रो ट्रेनों को रोकने, इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने और कॉलेज बंद करने का कोई अधिकार
नहीं है। राहुल ने कहा कि ये सरकार इंडिया की आवाज नहीं दबा सकती है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार इंटरनेट सेवा बंद करने और निषेधाज्ञा लगाने जैसे दमनकारी कदमों से लोगों
की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और देश में अघोषित आपातकाल है। लेकिन सरकार जितना आवाज
दबाएगी, उतनी तेज आवाज उठेगी और देश में शांति तभी आएगी, जब इस सरकार को बताया जाएगा कि इनका
देश से जाने का समय आ गया है। कांग्रेस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने के
लिये भाजपा को शर्म आनी चाहिए।