परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड के इंतजार में करीब 2.3 लाख भारतीय

asiakhabar.com | November 28, 2019 | 5:38 pm IST
View Details

वाशिंगटन। भारत के 2,27,000 से ज्यादा लोग अमेरिका में परिवार प्रायोजित ग्रीन
कार्ड या वैध स्थायी निवास की अनुमति मिलने की कतार में हैं। नये जारी हुए आधिकारिक आंकड़े में
यह जानकारी सामने आई है। फिलहाल, परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड के लिए करीब 40 लाख लोग वेटिंग
लिस्ट में हैं जबकि कांग्रेस ने हर साल महज 2,26,000 ऐसे कार्ड जारी करने की अनुमति दी हुई है।
वेटिंग लिस्ट में शामिल सबसे ज्यादा 15 लाख लोग अमेरिका के दक्षिण में स्थित पड़ोसी देश मेक्सिको
से हैं। दूसरे नंबर पर भारत है जिसके 2,27,000 लोग कतार में हैं। वहीं चीन इस मामले में तीसरे नंबर
पर है जिसके 1,80,000 लोग परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड पाने की होड़ में हैं। ये कार्ड पाने के इच्छुक
ज्यादातर वेटिंग लिस्ट वाले लोग अमेरिकी नागरिकों के भाई-बहन हैं। मौजूदा कानून के तहत अमेरिकी
नागरिक ग्रीन कार्ड या स्थायी वैध निवास के लिए अपने परिवार के सदस्यों और रक्त संबंधियों को
प्रायोजित कर सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐसे प्रावधान के खिलाफ हैं और वह इसे सिलसिलेवार ढंग
से चलने वाला आव्रजन कहते हैं जिसे वह खत्म करना चाहते हैं। वहीं विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी परिवार
प्रायोजित आव्रजन व्यवस्था को खत्म किए जाने का जोरदार ढंग से विरोध कर रही है। परिवार प्रायोजित
ग्रीन कार्ड के 40 लाख आवेदकों के अलावा अन्य 8,27,000 लोग स्थायी वैध निवास की स्वीकृति की
वेटिंग लिस्ट में हैं। इनमें भी भारत के लोग बड़ी संख्या में शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *