तनिष्क गुप्ता
नई दिल्ली। वन, पर्यावरण, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है
कि इस वर्ष 50 वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में किया जाएगा और मशहूर
फिल्म अभिनेता रजनीकांत को इसमें स्पेशल आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। श्री जावड़ेकर
ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि यह पचासवां फिल्म महोत्सव 20 से 28 नबंवर तक को
गोवा में आयोजित किया जाएगा और इसमें 20 तथा 21 नवंबर को स्पेशल आइकॉन पुरस्कार श्री
रजनीकांत को दिया जाएगा। उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फ्रांस की अभिनेत्री
इसाबेल हूपर्ट को दिया जाएगा। इस महोत्सव की विशेषता यह भी होगी कि इसमें 50 महिला फिल्म
निर्देशकों की 50 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और इसमें भारत की महिलाओं का सिनेमा में योगदान
के बारे में बताया जाएगा। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। श्री जावड़ेकर ने
कहा कि इस फिल्म महोत्सव में 200 फिल्में भेजी गई हैं जिनमें से 24 फिल्में आस्कर की नामांकन
सूची में हैं और कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए चार नवंबर को संचालन समिति की बैठक होगी
जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री के अलावा समिति के सदस्य और अन्य हितधारक हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव
में करीब दस हजार लोग शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि सुश्री हूपर्ट ने 120 से अधिक फिल्मों में
अभिनय किया है और उनकी पहली फिल्म 1971 में प्रदर्शित हुई थी। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी
फिल्में सबसे अधिक 16 बार सीजर अवार्ड के लिए नामांकित हो चुकी है। उन्हें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 102 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी दिए जा चुके हैं। रजनीकांत तमिल,तेलुगू,कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषा में 170 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह
हालीवुड फिल्म ‘ब्लड स्टोन(1988) में अहम भूमिका निभा चुके हैं।