दिनेश कुमार गुप्ता
गाजियाबाद। प्रशासन के तमाम उपाय करने के बावजूद जिले में प्रदूषण कम होने
का नाम नहीं ले रहा है। आज तीसरे दिन भी गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। गुरुवार को
भी गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 482 रहा जिससे लोगों को
सांस लेने में दिक्कत रही और आंखों में जलन से भी परेशान रहे।
शंकर पांडेय व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लोनी में ई-वेस्ट जलाने वालों के यहां पर खुद छापामार
कारवाई की और गोदामों को ध्वस्त करने के साथ सैकडों कुंतल ई वेस्ट बरामद की। उन्होंने ई-वेस्ट के
कबाड़ियों को अपनी जमीन किराए पर देने वाले लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
दिए। पिछले कई दिनों ने एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी प्रदूषण का लेबल बेहद खतरनाक स्थिति
में है। आज तीसरे दिन भी गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। आज गाजियाबाद का एयर
क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा रहा।
गाजियाबाद के चार प्रदूषण जांच सेंटरों की बात करें तो वसुंधरा में 471, इंदिरापुरम में 472, संजय नगर
में 496 तथा लोनी में 488 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा। आज प्रदूषण को कम करने के लिए फायर ब्रिगेड
ने स्कूलों के आसपास पानी का छिड़काव किया। जिलाधिकारी व एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ
सेवाधाम का गड्ढा पहुंचे और वहां बने गोदामों में सैकड़ों कुंतल ई-वेस्ट बरामद करके लोनी पुलिस को
सौंप दी। जिलाधिकारी ने लोनी के थाना प्रभारी को इस ई-वेस्ट को नीलामी के जरिए बेचने के निर्देश
दिए। इसके लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ई-वेस्ट लेने वाले गिरोह की विस्तृत
जानकारी करने और कार्रवाई करने को कहा। साथ ही जिलाधिकारी ने उन लोगों के खिलाफ पुलिस में
रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिन्होंने अपनी जमीन ई-वेस्ट के कबाड़ियों को दे रखी है। इसकी सूची
भी तैयार करने को भी कहा।