सेंटियागो। चिली सबवे तथा सार्वजनिक परिवहन के किराये में बढ़ोतरी के
खिलाफ देश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बनाने को लेकर राजधानी
सेंटियागो के प्लाजा इटालिया पर हजारों लोग एकत्रित हुए।
24 घंटे टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को लोग न सिर्फ प्लाजा पर इकट्ठा हुए बल्कि इसके
आसपास के सड़कों पर भी लोग इकट्ठा हुए।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार शनिवार तड़के दो बजे से राजधानी सेंटियागो
में निषेधाज्ञा लागू हो गयी है। चिली के अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चिली में सार्वजनिक परिवहन के किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ लोग छह अक्टूबर के
विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुए प्रदर्शन ने बाद में हिंसक रूप ले लिया और
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झड़प के दौरान अब तक कम के कम 19 लोग मारे गये हैं।