मनदीप जैन
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी
(बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है।
तेज बहादुर ने जेजेपी के बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी में शामिल होकर करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री मनोहर
लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वीडियो जारी कर
तीखा हमला बोला है। जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए
और गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। गठबंधन गलत है।
तेज बहादुर ने कहा कि जो बीजेपी है, वही जेजेपी है। जेजेपी, बीजेपी की बेटी है। उन्होंने कहा कि यह
अब जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने आगे कहा कि इसका मुझे पहले से ही अंदेशा था। बीएसएफ
के बर्खास्त जवान ने कहा कि जब मैं चार दिन झांसी जेल में बंद रहा, तब पार्टी की ओर से कोई बयान
तक नहीं आया।