श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में स्मिथ, वार्नर आस्ट्रेलियाई टीम में लौटे

asiakhabar.com | October 25, 2019 | 5:38 pm IST
View Details

तनिष्क गुप्ता

एडीलेड। अगले साल अपनी सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्व कप से पहले
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिये स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलियाई टीम में
वापसी की है। दोनों गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे लेकिन टेस्ट और वनडे के
बाद अब टी20 टीम में उनकी वापसी हुई है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे प्रारूपों में सफलता के बावजूद अभी
तक टी20 विश्व कप नहीं जीता है। वह 2010 में फाइनल में पहुंची थी। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने
कहा, ‘‘हमने ऐसी टीम चुनी है जो हमें आगे तक ले जा सकती है। सभी को अपनी भूमिका पता है और
टीम की जरूरत के अनुसार सभी ढल सकते हैं।’ आरोन फिंच की कप्तानी बरकरार रखी गई है चूंकि
स्टीव स्मिथ मार्च तक कप्तान नहीं हो सकते। एशेज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्मिथ पर
बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार होगा। वहीं वार्नर ने इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन
बनाये हैं। गेंदबाजी का जिम्मा पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ एंड्रयू टाये, केन रिचर्डसन और
बिली स्टानलेक संभालेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान का तीन मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद
श्रीलंका के हौसले बुलंद हैं। श्रीलंका ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान ने दोयम दर्जे की टीम भेजी थी
लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में उसके नियमित खिलाड़ियों ने वापसी की है। लसिथ मलिंगा की
कप्तानी वाली टीम में कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *