संयोग गुप्ता
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की पर लगाये सभी प्रतिबंध
हटाने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि अंकारा ने वाशिंगटन को सूचित किया है कि सीरिया में
संघर्ष विराम को स्थायी किया जाएगा।
ट्रंप ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'आज सुबह, तुर्की की सरकार ने मेरे प्रशासन को सूचित
किया कि वे सीरिया में युद्ध और अपने आक्रमण को रोकेंगे और संघर्ष विराम को स्थायी करेंगे, और
यह वास्तव में स्थायी होगा।' उन्होंने कहा,'इसलिए मैंने वित्त मंत्री को निर्देश दिया कि वह गत 14
अक्टूबर को लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त कर लें। इसलिए प्रतिबंधों को तब तक नहीं लागू किया
जाएगा जब तक कि कुछ ऐसा न हो जाए कि स्थिति अनुकूल नहीं रहे।'
ट्रंप की घोषणा के बाद अमेरिकी वित्त विभाग के डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल ने एक बयान में
कहा कि उसने अपनी प्रतिबंध सूची से तुर्की के गृह, रक्षा और ऊर्जा मंत्रियों को हटा दिया है।
ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई के बाद तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों को अधिकृत करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर
हस्ताक्षर किया। तुर्की की ओर से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और अमेरिकी-सहयोगी कुर्द
मिलिशिया के खिलाफ सीरिया के उत्तरी भाग में 'पीस स्प्रिंग' के नाम से अभियान शुरू करने के बाद
अमेरिका ने उसपर प्रतिबंध लगाये थे। तुर्की कुर्द मिलिशिया काे आतंकवादी संगठन मानता है।
प्रतिबंधों में कई तुर्की संस्थानों और अधिकारियों को शामिल किया गया था जिसमें रक्षा मंत्रालय और
इसके प्रमुख हुलसी अकार, ऊर्जा मंत्रालय और इसके प्रमुख फतिह डोनमेज़ और गृह मंत्री सुलेमान सोयलू
शामिल हैं।
तुर्की और अमेरिका ने 17 अक्टूबर को सीमावर्ती क्षेत्र से कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) को
वापस लेने की अनुमति देने के लिए उत्तर-पूर्व सीरिया में पांच दिवसीय युद्ध विराम के लिए एक
समझौता किया था।
जैसे ही पांच दिवसीय युद्ध विराम समाप्त हुआ, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यपप एर्दोगन और रूसी
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुर्द बलों को वापस भेजने और पूर्वोत्तर सीरिया में तुर्की की सीमा पर एक
सुरक्षित क्षेत्र में संयुक्त गश्ती दल स्थापित करने के लिए मंगलवार देर रात एक समझौता किया था।