पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने ईडी से 4 नवम्बर तक मांगा जवाब

asiakhabar.com | October 24, 2019 | 5:19 pm IST

संदीप चोपड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील में ईडी के मामले में
पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने ईडी से 4 नवम्बर तक
जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
चिदंबरम इस मामले में आज तक की ईडी हिरासत में हैं। आज उन्हें लाऊंज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया
जाएगा। सीबीआई के मामले में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पिछले 17 अक्टूबर
को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक
की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील के सीबीआई से जुड़े मामले में पिछले 21 अगस्त को गिरफ्तार
किया गया था। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी।
इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में
आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट
प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में गड़बड़ी की गई। इसके बाद ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
दर्ज किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *