राजीव गोयल
ब्रसेल्स। ब्रिटिश और यूरोपीय वार्ताकार ब्रेक्जिट समझौते के मसौदे पर बुधवार को
फिर से गहन बातचीत करेंगे। इससे पहले देर रात तक हुयी बातचीत में दोनों पक्ष समझौते के करीब
पहुंचे लेकिन अंतिम कामयाबी नहीं मिल सकी। ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते होने वाली यूरोपीय शिखर
बैठक में किसी समझौते पर पहुंचने के लिए ब्रिटेन ने उत्तरी आयरलैंड के सीमा शुल्क की स्थिति पर
अपना रुख नरम कर लिया है। इसके बाद उम्मीद जताई थी कि ब्रेक्जिट के संबंध में किसी अराजक
स्थिति से बचा जा सकता है। लेकिन यूरोपीय संघ के ब्रसेल्स मुख्यालय में देर रात तक चली लंबी
बातचीत के बाद भी उन्हें किसी समझौते पर पहुंचने के लिए अभी और दूरी तय करने की जरूरत है।
ब्रिटेन के एक अधिकारी ने बातचीत को ‘‘रचनात्मक’’ करार देते हुए कहा, ‘‘टीमों ने रात में काम किया
और प्रगति जारी रखी। उनकी आज सुबह फिर बैठक होगी।’’