संजय चौधरी
नई दिल्ली। दिनदहाड़े सेंधमारी करने वाले एक गैंग के सरगना सहित तीन
बदमाशों को पुल प्रहलादपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दशहरे के दिन पुल प्रहलाद पुर
इलाके में रहने वाली एक प्रिंसिपल के घर में सेंधमारी की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की
गई रकम में से पांच लाख रुपये नगद बरामद कर लिए हैं. वहीं एक पूर्व सैनिक के घर से चोरी हुई
लाइसेंसी पिस्तौल भी आरोपियों के पास से बरामद हुई है. इस गैंग का एक सदस्य फिलहाल फरार है,
जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर को पुल प्रह्लाद पुर इलाके में रहने वाली एक
प्रिंसिपल गोविंदपुरी किसी काम से गई हुई थी. दोपहर डेढ़ बजे वह घर से गई थी और शाम को 4 बजे
जब लौटी तो पाया कि घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया है. घर से गहनों के
अलावा 15 लाख रुपए नगद चोरी हो चुके थे. इस बाबत मामला दर्ज कर एसीपी गुरसेवक की देखरेख में
एसआई अनुराग की टीम ने जांच शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस वारदात में
एक स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया है. इस सुराग से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक गैंग स्कॉर्पियो कार में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता
है. यह भी पता चला कि इस गैंग के सदस्य महरौली- बदरपुर रोड पर वारदात करने के इरादे से आएंगे.
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो कार सवार तीन युवकों को पकड़ लिया. उनकी पहचान
अशरफ, आबिद और समीर हुसैन के रूप में की गई. उनके पास से एक लाख रुपये नकद बरामद किए
गए. आरोपियों ने प्रिंसिपल के घर में हुई चोरी को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार समीर हुसैन बीएससी पढ़ा है. वह एटा का रहने वाला है और वहां पर क्रिकेट
पर सट्टा लगाता था. इसकी वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था. एटा के रहने वाले अशरफ को वह
जानता था. इसलिए जल्दी रुपए कमाने के लिए वह इस गैंग में शामिल हो गया. वहीं अन्य दोनों
आरोपियों के खिलाफ पहले से चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों ने बताया कि अशरफ
उनके गैंग का सरगना है. उसके घर से चार लाख रुपये नगद और एक पिस्तौल बरामद की गई है. जो
उसने पूर्व सैनिकों के घर से चोरी की थी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय कार में
घूम कर वह ऐसे घरों को चिन्हित करते हैं. जहां पर ताला लगा हो. वह इसके बाद उस घर का ताला
तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 6 वारदातों को सुलझाने का
दावा किया है.