हांगकांग प्रदर्शनकारियों के पक्ष में अमेरिकी संसद का बिल

asiakhabar.com | October 16, 2019 | 5:49 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स ने
हांगकांग में लोकतंत्र की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों के समर्थन में एक अधिनियम पारित किया है।
हांगकांग मानवाधिकार और लोकतंत्र नामक इस अधिनियम के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय
हांगकांग की स्वायत्तता की समीक्षा करने के अलावा लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के
समर्थन में कदम भी उठाएगा। हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स की अध्यक्ष नेन्सी पेलोसी ने मंगलवार को
टि्वटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘एक तरफ, हमारे पास हांगकांग में लोकतांत्रिक
स्वतंत्रता को कुचलने वाला एक दमनकारी शासन है और दूसरी तरफ युवा लोग स्वतंत्रता और
लोकतांत्रिक सुधारों की मांग कर रहे हैं। हांगकांग के लिए सदन की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाले आज के
द्विदलीय मतों के समर्थन में खड़े होने के लिए सदन के सदस्य जार्ज मैक्गवर्न का साथ देने पर मुझे

गर्व है।’ हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स ने हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम को मंगलवार को
पारित किया। गौरतलब है कि हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी कांग्रेस से इस
मामले में दखल देने का आग्रह किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *