सीरिया पर तुर्की के हमले की जद में आए अमेरिकी सैनिक : पेंटागन

asiakhabar.com | October 12, 2019 | 5:05 pm IST
View Details

वाशिंगटन। तुर्की के सैन्य ठिकानों द्वारा शुक्रवार को उत्तरी सीरिया सीमा के पास
तोप से किए गए हमलों की जद में अमेरिकी सैनिक भी आ गए थे। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने यह
जानकारी देते हुए आगाह किया कि अमेरिका “तत्काल रक्षात्मक कार्रवाई” के साथ किसी भी आक्रामकता
से निपटने के लिए तैयार है। अमेरिकी सेना ने कोबानी कस्बे की अपनी चौकी से कुछ ही दूरी पर रात
करीब नौ बजे एक विस्फोट होने की पुष्टि की। कोबानी के उस इलाके के बारे में तुर्की को पता है कि
वहां अमेरिकी बल मौजूद हैं। नौसेना के कैप्टन ब्रूक डीवॉल्ट ने एक बयान में कहा, “किसी भी अमेरिकी
सैनिक को चोट नहीं पहुंची। अमेरिकी बलों को कोबानी से वापस नहीं बुलाया गया है।” उल्लेखनीय है कि
तुर्की कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बना रहा है।
इस्लामिक स्टेट समूह को हराने के पांच साल के युद्ध में एसडीएफ अमेरिका का प्रमुख सहयोगी रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *