वाहन मालिकों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने उठाया कदम

asiakhabar.com | October 10, 2019 | 2:22 pm IST
View Details

अर्पित गुप्ता

गाजियाबाद। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर वाहन मालिक खुद अपना नंबर
अपडेट करके ई-चालान की जानकारी ले सकेंगे। विभाग की ओर से वाहन-4 सॉफ्टवेयर विकल्प के तौर
पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके माध्यम से वाहन संबंधित सभी जानकारी वाहन मालिक को मैसेज
के माध्यम से मिल सकेंगी। इससे फर्जी नंबर प्लेट पर चलने वाली गाड़ियों पर भी रोक लगेगी।
संभागीय परिवहन विभाग की ओर से वाहन संबंधित अधिकांश कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इसके
जरिए विभाग की ओर से जनपद में चलने वाले वाहन के दस्तावेज और उनकी स्थिति की जानकारी
विभाग को रहती है। साथ ही वाहन से संबंधित संदेश को विभाग में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के
माध्यम से वाहन चालक को भेजा जाता है। इसमें फिटनेस खत्म होने की जानकारी, डुप्लीकेट आरसी,
वाहन के निस्तारण, चालान, प्रदूषण प्रमाण पत्र, एनओसी, पंजीकरण और अन्य कार्यों की तिथि के साथ
मैसेज भेजा जाता है।
ट्रैफिक पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारियों द्वारा वाहन पर हुए ई- चालान की सूचना भी मोबाइल
पर दे दी जाती है, लेकिन अधिकांश लोगों के मोबाइल नंबर विभाग में अपडेट ही नहीं हैं। इस कारण
उनको चालान और अन्य सेवाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है। वहीं एक ओर यह भी देखा गया है
कि कुछ वाहन मालिक का नंबर बदल गया है और उसकी सूचना उसके पहले नंबर भेजी जा रही है। ऐसे
में चालान होने पर वाहन मालिक को तीन से छह माह बाद घर के पते पर नोटिस होने पर जानकारी
मिलती है। इसके बाद चालान भी कोर्ट में पहुंच जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *