नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि
दिल्ली वाले डेंगू को मारने और प्रदूषण को नियंत्रण में लाने में सफल हुए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से
इस दशहरे पर समाज में मौजूद रावण जैसी शक्तियों को हराने का आह्वान किया। लाल किले के
नजदीक आयोजित दशहरा कार्यक्रम में वह बोल रहे थे जिसका आयोजन लव-कुश रामलीला समिति ने
किया था। केजरीवाल ने राक्षस रावण, उनके बेटे मेघनाद और भाई कुंभकर्ण के पुतलों को जलाने के लिए
तीर चलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘ हमें समाज में रावण जैसी शक्तियों को हराना होगा। डॉक्टर
कह रहे थे कि इस मौसम में डेंगू के मामले बढ़ेंगे लेकिन डेंगू के खिलाफ हमारे अभियान के जरिये
राष्ट्रीय राजधानी के लोग घातक डेंगू को मारने और उसे नियंत्रित करने में सफल हुए।’’ उन्होंने कहा कि
दिल्लीवाले प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में सफल हुए। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण घटना
शुरू हो गया है और यह 25 फीसदी तक कम हुआ है। दिल्ली सरकार ने दिवाली की शाम कनॉट प्लेस
पर लेजर शो करने की योजना बनाई है और ‘आप’ सभी को वहां आने के लिए आमंत्रित करती है।’’ इस
मौके पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मौजूद रहीं।