बोरो, बोरगोहेन विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

asiakhabar.com | October 9, 2019 | 5:05 pm IST

उलान उदे (रूस)। पिछले साल की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69
किलो) और पहली बार खेल रही जमुना बोरो (54 किलो) बुधवार को महिला विश्व मुक्केबाजी
चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। बोरो ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अल्जीरिया की यूदाद फाउ
को हराया जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त बोरगोहेन ने मोरक्को की यूमाया बेल अहबिब को 5.0 से मात
दी। बोरो का सामना अब जर्मनी की उर्सुला गोटलोब से होगा जिसने यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य
पदक विजेता बेलारूस की यूलिया अपानासोविच को 3.2 से शिकस्त दी। बोरगोहेन की टक्कर छठी
वरीयता प्राप्त पोलैंड की कैरोलिना कोजेवस्का से होगी जिसने उजबेकिस्तान की शाखनोजा युनूसोवा को
हराया। असम राइफल्स की बोरो ने आक्रामक शुरूआत की। उसने बराबरी के रहे दूसरे और तीसरे राउंड
में अच्छे पंच लगाये। बोरो की मां सब्जी बेचकर गुजारा करती हैं लेकिन उसने इस साल इंडिया ओपन में
स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की। उसने 2015 युवा विश्व चैम्पियनशिप में भी
कांस्य जीता था। बोरो ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं शुरू में दुविधा में थी लेकिन बाद में मैने उस पर दबाव
बना लिया।’’ पहले सत्र के आखिरी मुकाबले में बोरगोहेन का सामना अहबिब से था। उसने दूरी बनाकर
खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मोरक्को की मुक्केबाज ने कुछ दमदार घूंसे लगाये लेकिन जवाबी
हमलों में बोरगोहेन ने बाजी मारी। उसने जीत के बाद कहा, ‘‘मेरे लिये यह कठिन नहीं था। मैने अपनी
रणनीति के अनुसार खेला और इस लय को बरकरार रखने की उम्मीद है।’’ भारत के पांच मुक्केबाज
क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं जिनमें छह बार की चैम्पियन एम सी मेरीकाम (51 किलो), मंजू रानी
(48 किलो), कविता चहल (प्लस 81 किलो) भी शामिल हैं। चहल को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
मिला है क्योंकि उनके वर्ग में प्रतियोगी कम हैं।

विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी
कजान (रूस), 09 अक्टूबर (वेबवार्ता)। तसनीम मीर के अलावा इशान भटनागर और तनीशा क्रास्टो की
मिश्रित युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को यहां भारतीय
चुनौती की अगुवाई करते हुए जीत दर्ज की। सतीश कुमार के और रम्या वेंकटेश की मिश्रित युगल जोड़ी
भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही। तनीशा और इशान की जोड़ी ने अपने अभियान की शुरुआत
इटली की एनरिको बारोनी और शिआरा पास्सेरी की जोड़ी को 21-12 21-10 से हराकर की। महिला
एकल में तसनीम ने फिनलैंड की तुली वासिक्कानीमि को 21-4 21-8 से शिकस्त दी। अदिति भट्ट, तृषा
हेगड़े और उन्नति बिष्ट भी महिला एकल के अंतिम 32 में पहुंचने में सफल रहीं। अदिति ने स्पेन की
लौरा सोलिस को 21-16 21-10 से जबकि तृषा ने मलेशिया की झिंग यी तान को 21-13 21-12 से

मात दी। उन्नति ने चेक गणराज्य की कैटरीना मिकेलोवा को 21-17 21-16 से हराया। सतीश कुमार
और राम्या वेंकटेश की मिश्रित युगल जोड़ी ने स्काटलैंड की जोशुआ अपिलिगा और राशेल सुगडेन की
जोड़ी को 21-9 21-8 से हराया। मिश्रित युगल के एक अन्य मुकाबले में शंकर प्रसाद उदयकुमार और
नफीसा सारा सिराज की भारतीय जोड़ी ने पहले गेम को गंवाने के बाद 16-21 21-12 21-18 से जीत
हासिल की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *