रोहित ने आशीष को हराकर उलटफेर किया, सचिन और शिव भी सेमीफाइनल में

asiakhabar.com | October 9, 2019 | 5:04 pm IST

अनिल रावत

बद्दी। रोहित टोकस (75 किग्रा) ने मंगलवार को यहां चल रही चौथी एलीट पुरूष
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पांचवें दिन एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी आशीष कुमार
को हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष मुक्केबाज सचिन सिवाच (57 किग्रा)
और शिव थापा (63 किग्रा) ने भी आसानी से अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया। रेलवे से रोहित ने
तीसरे दौर के मुकाबले में आशीष को 4-1 से पराजित किया। शिव ने अनुभव और संयम दिखाते हुए
एकतरफा मुकाबले में दिल्ली के योगेश टोकस की चुनौती 4-0 से समाप्त की। अब विश्व चैम्पियनशिप
के कांस्य पदकधारी मुक्केबाज का सामना सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव से होगा। वहीं
2016 विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियन सचिन ने तेलंगाना के माइकल डोमिनिक पर 5-0 से जीत हासिलकी। सेना के सचिन अब बधुवार को पंजाब के सागर चंद के सामने होंगे। बैंथमवेट वर्ग में 2018
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने हरियाणा के नीरज पर जीत हासिल की।
रेलवे के नमन तवंर (91 किग्रा) ने राजस्थान के अखिल पूनिया को 5-0 से शिकस्त दी और अब वह
उत्तराखंड के कपिल पोखरिया से भिड़ेंगे जिन्होंने महाराष्ट्र के मृणाल जारेकर को इसी अंतर से हराया।
सेना के पीएल प्रसाद (52 किग्रा) को उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार ने 5-0 से पराजित किया। चंडीगढ़ के
पकंज चौहान (75 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में वाकओवर मिलने से अंतिम चार में पहुंचे और अब वह
हरियाणा के अंकित खताना से भिड़ेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *