बेंगलुरु। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी का मामला अब जातीय रंग
लेता जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में वोक्कालिगा समुदाय के लोग बुधवार को बेंगलुरु में
प्रदर्शन करेंगे। बासवंगुडी से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा। समुदाय के लोगों का आरोप है कि केंद्र
सरकार एंटी वोक्कालिगा है। वोक्कालिगा समुदाय के गुरु अदिचुनचुगिरी ने डीके शिवकुमार के घर जाकर
उनके परिवार का हाल जाना।
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 4 सितंबर को कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को 10 दिनों के लिए
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में
पिछले मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उन्हें 13 सितंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार को विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अध्यक्षता वाली
एक विशेष एमपी/एमएलए अदालत में पेश किया गया। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु
सिंघवी और एक अन्य वकील दयन कृष्णन शिवकुमार की तरफ से अदालत में उपस्थित हुए जबकि
अतिरिक्त महाधिवक्ता के.एम. नटराज और विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने ईडी की तरफ से
दलील पेश की।