त्रिपोली। लीबिया के पूर्व में स्थित विद्रोही सेना ने दावा किया है कि राजधानी
त्रिपोली के दक्षिण में तीन दिन में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सुरक्षा बल के 200 से अधिक जवानों की मौत
हो गयी है। बागी सेना के सूचना केंद्र ने मंगलवार तड़के एक बयान जारी कर कहा, “पिछले तीन दिन में
हवाई हमलों और जमीनी लड़ाई सहित विभिन्न सैन्य अभियानों में सरकारी सुरक्षा बल के 200 से
अधिक जवान मारे गये। इसके अलावा सैकड़ों जवान घायल भी हुए हैं।” गौरतलब है कि सरकारी सुरक्षा
बल और विद्रोही सेना के बीच अप्रैल की शुरुआत से ही घातक शस्त्र संघर्ष चल रहा है। विद्रोही सेना
राजधानी त्रिपोली को सरकार का नियंत्रण से छीन कर उस पर कब्जा करना चाहती है। लीबिया के
तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की 2011 में मौत के बाद देश में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का दौर
जारी है।