सरांश गुप्ता
प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि भारत के
खिलाफ 15 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी दौरे में उनकी टीम उपमहाद्वीप में खेलने के पिछले
अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों
के साथ इतने ही टेस्ट मैच खेलेगी। बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनिंग शिविर में उन्होंने कहा,
‘‘आपको यह देखने की जरूरत होती है कि जीत का बेहतर मौका निकालने के लिये आपको क्या करने
की जरूरत है, मेरा ध्यान इसी पर लगा है। जब आप पहले भी वहां खेल चुके हो तो आपको अंदाजा हो
जाता है कि कुछ कठिन हालात में क्या करना चाहिए। ’’ दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पिछले दौरे पर
टी20 और वनडे श्रृंखला जीत ली थी लेकिन टेस्ट में हार गयी थी। रबाडा ने कहा, ‘‘पिछले दौरे पर हम
सफल रहे थे क्योंकि हमने टी20 और वनडे श्रृंखला जीत ली थी। लेकिन टेस्ट श्रृंखला में हम हार गये थे
क्योंकि वहां का विकेट काफी खराब था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण दूं तो पहले टेस्ट में अगर हम पहले
बल्लेबाजी करते तो चीजें कुछ और हो सकती थी। लेकिन हम श्रृंखला 0-3 से गंवा बैठे।