कोहली और अग्रवाल के अर्धशतक, भारत के पांच विकेट पर 264 रन

asiakhabar.com | August 31, 2019 | 5:06 pm IST

मनदीप जैन

किंग्स्टन। कप्तान विराट कोहली की 76 रन और सलामी बल्लेबाज मयंक
अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विश्व चैम्पियनशिप टेस्ट के पहले
दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 264 रन बनाये। सबीना पार्क की पिच पर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के
बाद भारत ने शुरूआती सत्र में 46 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे लेकिन कोहली और अग्रवाल (55) ने
सतर्क होकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिये 69 रन की भागीदारी निभायी।
कोहली ने इसके बाद पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (24) के साथ मिलकर चौथे विकेट
के लिये 49 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने दूसरे सत्र में रन गति बढ़ायी, जिसमें टीम ने 29

ओवर में 85 रन जोड़े। लेकिन अंतिम सत्र में कोहली और रहाणे के दो बड़े विकेट गिरने से उसकी
स्कोरिंग गति पर ब्रेक लग गया। कोहली ने 163 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जमाये। स्टंप तक
ऋषभ पंत 27 और हनुमा विहारी 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये
अभी तक 17.5 ओवरों में नाबाद 62 रन की साझेदारी कर ली है। काफी कुछ अब इन दोनों पर निर्भर
करता है कि भारत दूसरे दिन अच्छा स्कोर खड़ा करे। अपना विकेट आसानी से देने की प्रवृति के बावजूद
पंत ने 64 गेंद के दौरान संयमित बल्लेबाजी और वह दो चौके व एक छक्का लगाकर क्रीज पर डटे हैं।
वहीं विहारी 80 गेंद में आठ चौके लगाकर नाबाद हैं। कोहली अपनी पारी के दौरान 55 रन पर
भाग्यशाली रहे क्योंकि रिप्ले में लग रहा था कि वह केमार रोच (47 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर
62वें ओवर में आउट हो सकते थे लेकिन तब तक वेस्टइंडीज ने अपने कोटे के दो रिव्यू समाप्त कर
दिये थे। वेस्टइंडीज के लिये कप्तान जेसन होल्डर ने 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। भारत ने
लंच तक लोकेश राहुल (13) और चेतेश्वर पुजारा (छह) के विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद टीम ने दूसरे
सत्र में अग्रवाल का विकेट खोया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *