शिवा गोयल
जयपुर। राजस्थान में नवम्बर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में जम्मू
कश्मीर से धारा 370 हटाने का मुद्दा भी उठाये जाने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370
हटाने के फायदों को जन जन तक पहुंचाने के लिये एक सितम्बर से अभियान शुरु करने का निर्णय
लिया है। इस अभियान को निकाय चुनाव के मद्देनजर गली मोहल्लों तक ले जाने की योजना है।
स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा इस मुद्दे को भी भुनाने का पूरा प्रयास करेगी।
छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस से सम्बद्ध एनएसयूआई का सफाया होने के बाद पार्टी के नेता धारा 370
हटाने के मुद्दे से डरने लगे हैं। कांग्रेस की कल हुई बैठक में नेताओं ने धारा 370 पर स्पष्ट राय नहीं
रखने से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने नेताओं को
आश्वस्त किया कि निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होंगे और धारा 370 चुनावी मुद्दा नहीं बनेगा। श्री
पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्पष्टीकरण का भी जिक्र किया, लेकिन नेताओं का मानना है कि
इस मुद्दे से भाजपा मजबूत हुई है। विधानसभा चुनाव में बहुमत के नजदीक ही होने तथा लोकसभा
चुनाव में कांग्रेस की करारी हार ने पार्टी को काफी कमजोर बना दिया है। युवाओं का रुख भी भाजपा की
तरफ होने के संकेत छात्र संघ चुनाव ने दे दिये हैं, ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस को नये लोगों को जोड़ना
और मुश्किल हो रहा है। इसके विपरीत भाजपा के सदस्यता अभियान को आशा से भी अधिक सफलता
मिली है।