आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रचने के मामले में व्यक्ति के खिलाफ आरोप तय

asiakhabar.com | August 29, 2019 | 4:40 pm IST
View Details

राजीव गोयल

सिल्वर स्प्रिंग (अमेरिका)। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन स्थित एक शॉपिंग
कॉम्प्लेक्स में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित होकर हमले की साजिश रचने के मामले में मैरीलैंड
के एक व्यक्ति को बुधवार को आरोपित किया गया। फेडरल ग्रैंड ज्यूरी ने जर्मनटाउन निवासी रोनडेल
हेनरी (28) के खिलाफ विदेशी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की सहायता करने की कोशिश की नई
धाराएं लगाई हैं। हेनरी को 28 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और सुनवाई लंबित होने की वजह से
अब भी वह हिरासत में है। उसे वाहन चोरी कर दूसरे राज्य में ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया
गया था। प्रशासन ने बताया कि हेनरी ने जांचकर्ताओं के सामने खुलासा किया कि उसकी योजना 2016
में फ्रांस के नीस शहर में ट्रक से रौंद कर लोगों को मारने की घटना जैसी ही घटना को अंजाम देने की
थी। सहायक अमेरिकी अटॉर्नी थॉमस विंडोम ने बताया कि नौ अप्रैल को हिरासत में हुई सुनवाई के
दौरान हेनरी ने बताया कि उसकी मंशा अधिक से अधिक लोगों को मारने की थी। हेनरी का बचाव कर
रहे असिस्टेंट पब्लिक डिफेंडर क्रिस्टेन लासिस्टर इस पूरे मामले पर तत्काल टिप्पणी करने के लिए
उपलब्ध नहीं थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *