कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, इमरान खान को संयम बरतने की जरूरत: खन्ना

asiakhabar.com | August 29, 2019 | 4:27 pm IST

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि कश्मीर भारत का
आंतरिक मामला है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस मामले में संयम बरतने की
जरूरत है। खन्ना हाल ही में पाकिस्तानी कांग्रेशनल कॉकस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के
फ्रीमॉंट में हाल ही भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘कश्मीर भारत के
लोकतंत्र का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को संभल कर बयानबाजी
करनी चाहिए और इसे युद्ध अथवा संघर्ष तक नहीं ले जाना चाहिए।’’ लोकल इंडिया पोस्ट ने अपने
साप्ताहिक संस्करण में एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें खन्ना के हवाले से कहा गया, ‘‘भारत के साथ
युद्ध की इमरान खान की बयानबाजी एकदम बेतुकी है।’’ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों के साथ
मुलाकात के दौरान कश्मीरी अमेरिकी समुदाय ने संघर्ष के लोकतांत्रिक समाधान और समुदायों को गरीबी
से उबारने तथा आतंक मिटाने के उनके समर्थन की सराहना की। इसबीच इस सप्ताह की शुरूआत में
सांसद इल्हान अब्दुल्लाही उमर ने कश्मीर घाटी में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त
की। उन्होंने संचार बहाल करने, मानवाधिकारों, लोकतांत्रिक नियमों का सम्मान करने, धार्मिक स्वतंत्रता
बनाए रखने तथा तनाव को कम करने की अपील की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *