हांगकांग। चीन में हिरासत में लिया गया ब्रिटिश महावाणिज्य दूतावास कर्मी
हांगकांग लौट आया है। उसके परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिमोन चेंग आठ अगस्त को
शेनझेन गए थे जहां उन्हें पुलिस ने प्रशासनिक हिरासत में ले लिया था। उनके परिवार ने ‘फेसबुक’ पोस्ट
में कहा, ‘‘सिमोन हांगकांग लौट आए हैं। वह आराम कर रहे हैं और उन्हें इससे उबरने में थोड़ा समय
लगेगा।’’ सिमोन चेंग के अचानक गायब होने के बाद बीजिंग ने उन्हें पुलिस हिरासत में लेने की पुष्टि
की थी। शेनझेन पुलिस ने ‘वायबो’ पर एक बयान में कहा, ‘‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ के जन
सुरक्षा प्रबंधन कानून का उल्लंघन करने के लिए… उन्हें 15 दिन की प्रशासनिक हिरासत में रखा गया।’’
हिरासत में रखने का समय पूरा होने के बाद शनिवार को उन्हें रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि
चेंग ने अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है, हालांकि आरोपों के संदर्भ में उन्होंने
कोई जानकारी नहीं दी। बीजिंग के लंदन पर हांगकांग लोकतंत्र समर्थकों के विरोध प्रदर्शन में "हस्तक्षेप"
का आरोप लगाने के बाद चीन और ब्रिटेन के संबंधों में खटास आ गई थी, जिसके बाद ही यह मामला
सामने आया।