सरांश गुप्ता
गुरूग्राम। जल सरंक्षण व स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए 1
दिसंबर को गुड़गांव के लोगों के साथ दूसरे शहरों के लोग दौड़ेंगे। इसके लिए अपोलो टायर्स मिलेनियम
सिटी मैराथन का आयोजन होगा। अब तक एक हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि करीब 8
हजार लोगों का लक्ष्य रखा गया है। छोटे बच्चों के लिए 3 किमी की किड्स रेस होगी और फुल मैराथन
42.2 किमी की होगी। मैराथन में जीतने वाले लोगों को कैश प्राइज के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।
बुधवार को मैराथन के लिए टी शर्ट लॉन्च की गई। गॉल्फ कोर्स रोड स्थित एक होटल में आयोजित
कार्यक्रम में ताबोनो स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि
मिलेनियम सिटी में मैराथन का आयोजन रनिंग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। साल 2015 में
15 घंटे व 19 मिनट के अंदर आयरनमैन व 2017 में फ्लोरिडा में अल्ट्राथॉन चैलेंज पूरा करने वाले
मिलिंद सोनम मैराथन में शामिल होंगे। मैराथन धावक सतीश शर्मा ने कहा कि फिट और स्वस्थ जीवन
शैली हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। मिलिंद सोनम ने बताया कि गुड़गांव के सबसे बड़े रनिंग कार्यक्रम के
साथ जुड़ना खुशी की बात है। 5 किमी की टाइम्स रेस में 12 साल और इससे अधिक उम्र के बच्चे
हिस्सा लेंगे। लोग 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैराथन डीएलएफ साइबर हब पार्किंग से
शुरू होगी।