संयुक्त राष्ट्र, 10 नवंबर (वेबवार्ता)। सुरक्षा परिषद ने सदस्य दशों से समुद्री डकैती और लूट से मुकाबले के लिए सोमालिया के प्रशासन को सहयोग देने तथा इसे जारी रखने की अपील की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 15 देशों की सदस्यता वाली सुरक्षा परिषद ने बुधवार को सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में देशों को सोमालिया के साथ सहयोग करने के दिए गए प्राधिकार को और 12 महीनों के लिए नवीनीकृत करने का फैसला किया।
प्रस्ताव के अनुसार, सुरक्षा परिषद सोमालिया में समुद्री डकैती की निंदा करते हुए स्वीकार करती है कि डकैती के कारण बड़ी मात्रा में लूटी गई धनराशि से अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, जो सोमालिया में अस्थिरता पैदा कर रहा है। प्रस्ताव के अनुसार, परिषद सभी देशों से अपने घरेलू कानून के अनुसार डकैती के कृत्यों के लिए अवैध वित्तपोषण को रोकने के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह करती है।