एजेंसी
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को संसद को
बताया कि उत्तर कोरिया में हिरासत में लिए गए 29 वर्षीय एक ऑस्ट्रेलियाई छात्र को रिहा कर दिया
गया है और वह सुरक्षित तथा सकुशल स्वदेश लौट रहा है। प्योंगयांग में लापता होने के एक सप्ताह से
अधिक समय बाद एलेक सिगली की रिहाई की खबरें आयी हैं। उस घटना के बाद उत्तर कोरियाई
अधिकारियों और एक स्वीडिश राजदूत के बीच सिगली की रिहाई को लेकर बातचीत के कई दौर हुए।
मॉरिसन ने कहा, ‘‘हमें जानकारी दी गई कि डीपीआरके ने उसे हिरासत से रिहा कर दिया है और वह देश
से सुरक्षित रवाना हो चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वीडिश अधिकारियों के प्रति, उनकी बहुमूल्य सहायता
के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर करना चाहूंगा।’