वाशिंगटन। दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाने की दिशा में काम करने के
लिए अमेरिका में दो दिवसीय एक सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो गया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की
ओर से आयोजित इस सम्मेलन में 40 से अधिक देश हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक दुनिया के 40 से अधिक देशों के परमाणु
अप्रसार एवं निरस्त्रीकरण विशेषज्ञ परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक माहौल
बनाने पर अपने-अपने विचारों को साझा करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक यह सम्मेलन इस दिशा में एक शुरुआती बैठक है जिससे इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को
प्राप्त करने की आधारशिला तैयार होगी। इस सम्मेलन में परमाणु हथियार संपन्न देश तथा जिन देशों
के पास परमाणु हथियार नहीं हैं इनके अलावा वे देश भी हिस्सा लेंगे जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि पर
हस्ताक्षर नहीं किए हैं।