टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

asiakhabar.com | June 30, 2019 | 5:18 pm IST
View Details

दनकौर। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के चपरगढ़ अंडरपास के समीप
बने गोदाम में टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। टैंकर के चालक,
हेल्पर की मदद से इसको अंजाम दिया जाता था। तेल चोरी करने के लिए आरोपितों ने टैंकर के ताले की
मास्टर चाबी बनवा ली थी। मौके से पुलिस ने कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। करीब दो
महीने से इस गोदाम में तेल की चोरी की जाती थी। गोदाम से ड्रम में भरा 450 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ,
तेल से भरे दो टैंकर, मास्टर चाबी और कई ड्रम बरामद किए गए हैं। जिला पूर्ति विभाग द्वारा दी गई
तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि चपरगढ़ गांव में पेट्रोल व डीजल चोरी करने का गिरोह
सक्रिय था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शुक्रवार रात मथुरा रिफाइनरी से दिल्ली एनसीआर में आने
वाले दो टैंकर चपरगढ़ स्थित गोदाम में जाएंगे और उनसे तेल चोरी किया जाएगा। सूचना पर पुलिस ने
शुक्रवार रात छापेमारी कर आरोपितों को रंगे हाथ तेल चोरी करते हुए पकड़ लिया। मौके से पकड़े गए
आरोपितों की पहचान शब्बीर व जावेद निवासी एकता कालोनी जिला सहारनपुर, मटरू निवासी रबूपुरा,
आमोद निवासी साफियाबाद लोटी जिला मेरठ, योगेश निवासी शेखपुरा बागपत रोड मेरठ के रूप में हुई
है। छापेमारी के दौरान दो आरोपित मौके से भाग निकले।
आरोपित शब्बीर एक टैंकर का चालक है जबकि दूसरे टैंकर का चालक राजीव मौके से भाग निकला।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चालक से पूछताछ कर पता चला है कि तेल चोरी कर कम दाम में
देहात क्षेत्र में बेचा जाता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *