गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर
एक कार चालक व उसके साथी गुंडई पर उतर आए। उन्होंने जबरन बूम बैरियर उठा दिया और टोल
प्लाजा का संचालन कर रही कंपनी के प्रवक्ता व गार्ड ने कार के आगे आकर विरोध किया तो दोनों
कर्मचारियों को कार के बोनट पर करीब 100 मीटर तक घसीटा। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद
हो गई। कार के बोनट पर घसीटे जाने के कुछ दूर बाद दोनों कर्मचारियों ने किसी तरह बोनट से कूद
कर जान बचाई। कार चालक मौके से फरार हो गया।
बृहस्पतिवार दोपहर करीब बारह बजे हुई घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने कार नंबर व
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों का नाम प्रमोद
(24) व तुषार (19) है। दोनों रामपुरा गांव के रहने वाले हैं। दोनों काले रंग की होंडा सिटी (एचआर26-
सीजी 1133) कार में सवार थे। कार प्रमोद चला रहा था। टोल प्लाजा खिड़की पर आने पर टोल कर्मी ने
टोल मांगा तो प्रमोद ने टोल माफ बताया।
कर्मचारी ने कार आरसी दिखाने की मांग की तो उसने मना कर दिया। वहीं उसके साथ आगे की सीट पर
बैठे तुषार ने कार से उतर बूम बैरियर उठा दिया। कार पांच मीटर आगे ही बढ़ी थी सुरक्षा गार्ड सुरेश व
कंपनी प्रवक्ता कृपाल कार के आगे आ गए। दोनों पर कार चढ़ाने की कोशिश की तो दोनों कार के बोनट
पर लेट गए। उन्हें उसी हालत में कार चालक सौ मीटर तक लेकर गया। गनीमत ये रही कि किसी को
चोट नहीं आई। पिछले सप्ताह भी इस टोल प्लाजा पर टोल मांगने की वजह से महिला कर्मचारी को एक
कार चालक ने मुक्का मारा था जिसमे महिला घायल हो गई थी।