गाज़ियाबाद। रंजिशन युवक को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों से गुरुवार दोपहर डेढ़
बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। जबकि उसका साथी
मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक व बदमाश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम था। वह जानलेवा हमले में वांछित चल रहा था। थाना
विजयनगर के प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे करीब मोनी नाम के युवक
का फोन आया। उसने बताया डीपीएस से प्रताप विहार की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर उसे दो युवकों
ने गोली मार दी है। इसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। घायल मोनी के बताए
स्थान की ओर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस का सिद्धार्थ विहार से सीएनसी
की ओर जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से आमना-सामना हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बदमाशों
ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। बाइक से भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक गोली
बदमाश आमिर पुत्र मुर्शरत चांदपुरी के रहने वाले (मूल निवासी मुजफ्फरनगर) के पैर में लग गई। उसका
एक साथी भागने में कामयाब हो गया। मौके से एक अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने
घायल युवक व बदमाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चांदपुरी के रहने वाले मोनी और आमिर की किसी बात को लेकर पुरानी
रंजिश चल रही थी। इसी के चलते गुरुवार दोपहर को आमिर अपने एक दोस्त को लेकर बाइक से जा
रहा था। डीपीएस-प्रताप विहार की सर्विस रोड पर मोनी मिल गया। आमिर ने मोनी को गोली मार दी
थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आमिर ने करीब 15 दिन पूर्व ही मोहल्ले के एक युवक को गोली
मारी। वह युवक इस समय जीटीबी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में आमिर वांछित चल रहा था।
एसएसपी ने आमिर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बताया कि आमिर के दो भाई और
हैं। एक जानलेवा हमले और एक हत्या के आरोप में जेल में बंद है।
मोनी नाम के व्यक्ति को बदमाश गोली मारकर भाग रहा था। पीछा करते समय पुलिस से मुठभेड़ हो
गई। आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी ने 15 दिन पूर्व भी एक को गोली मारी थी। इसका
आपराधिक रिकार्ड निकलवाया जा रहा है।