कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर का मुख्य अमीन रोड मार्ग अब
दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। इस सड़क को रोशनी से चमकाने के लिए सड़कों पर स्ट्रीट लाईटस लगाने
का काम शुरु कर दिया गया है और इस कार्य पर करीब 25 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
इतना ही नहीं शहर के सभी मुख्य मार्गो और चौराहों पर एलईडी लाईटस लगाने का काम पूरा किया जा
चुका है। वे शुक्रवार को अमीन रोड पर स्ट्रीट लाईटस लगाने के कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत
पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, पार्षद दीपक सिड़ाना, पार्षद भारत
भूषण ने नारियल तोडकऱ गोल बैंक चौक से ब्रह्मा चौक अमीन रोड तक 25 लाख की लागत से लगने
वाली स्ट्रीट लाईटस योजना का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि थानेसर शहर के साथ-
साथ पूरे जिले में एलईडी लाईटस लगाने का कार्य राज्य सरकार की तरफ से एक निजी क पनी को सौंपा
गया है। यह क पनी एलईडी लाईटस लगाने का कार्य तेजी के साथ कर रही है और लगभग सभी जगहों
पर एलईडी लाईटस लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है।