योग दिवस के मद्देनजर एसरी इंडिया ने पेश किया खास ऐप

asiakhabar.com | June 13, 2017 | 3:38 pm IST

नई दिल्ली, 13 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के अग्रणी ज्यॉग्राफिक इंफॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) सॉफ्टवेयर एवं सॉल्यूशंस प्रदाता एसरी इंडिया ने नजदीकी योग केंद्र की जानकारी देने वाला एक ऐप जारी किया है। इस ऐप की मदद से योगाभ्यास करने के शौकीन लोगों को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से जुड़ने का मौका मिलेगा। यह ऐप योगाएम्पलीफाई की मदद से योगाभ्यास सत्रों के आयोजक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संबंधी अपने कार्यक्रमों तथा आयोजन स्थल, समय, मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों की क्षमता से संबंधित जानकारी साझा कर सकते हैं। योगाभ्यास करने के इच्छुक लोग मैप पर अपने आसपास के स्थानों पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सुगमतापूर्वक वहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, योग करने वाले और अन्य शौकीन इस ऐप की मदद से सोशल मीडिया के जरिए अपने कॉन्टैक्स के साथ इन आयोजनों का ब्योरा शेयर कर सकते हैं जिससे अधिकाधिक लोगों को योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह ऐप एसरी के क्लाउड (आर्कजीआईएस ऑनलाइन) का इस्तेमाल करता है। इस बारे में एसरी इंडिया के अध्यक्ष अग्रेंद्र कुमार ने कहा, एसरी इंडिया दुनियाभर में योग को लोकप्रिय बनाने के सरकार के इरादे का समर्थन करती है। योग दिवस वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम है जो सेहतमंद जीवनशैली के लिए योग को बढ़ावा देता है। योगाएम्पलीफाई की मोबाइल ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वेब यूजर्स डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट योगा एम्प्लीफाई डॉट कॉम पर जाकर जानकारी हासिल सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *