इमरान को देने के लिए सांप के चमड़े से बने चप्पल को किया जब्त, लगा इतने रूपये का जुर्माना

asiakhabar.com | June 5, 2019 | 5:42 pm IST
View Details

पेशावर। ईद के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उपहार में देने के
लिए सांप के चमड़े से बनाए गए सेंडलों को जब्त करने के बाद, 50 हजार रूपये का जुर्माना भरने के
बाद लौटा दिया गया है। देश के एक प्रसिद्ध जूता निर्माता द्वारा बनाए गए ये सैंडल, अधिकारियों ने
पाक के वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त कर लिए थे जिसे 50 हजार रुपये
का भारी भरकम जुर्माना भरने के बाद निर्माता को वापस कर दिया गया।
खबर पख्तूनख्वा के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जहांगीर पुरा बाजार स्थित नूरुद्दीन शिनवारी
की दुकान पर छापा मारा और सांप के चमड़े से बने दो जोड़ी परंपरागत पेशावरी सैंडल जब्त कर लिये।
ऐसे सैंडल ‘‘कप्तान स्पेशल चप्पल्स’’ के नाम से जाने जाते हैं और काफी प्रसिद्ध है। ईद के उपहार में
क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को देने के लिए सांप के चमड़े का यह सैंडल बनाया गया
था। उसने दावा किया कि सांप की चमड़ी उसे अमेरिका से दो जोड़ी सैंडल बनाने के लिए भेजी गयी थी।
एक जोड़ी भेजने वाले के लिए और दूसरा प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *