अखिलेश यादव ने भी गठबंधन से अलग होने का किया इशारा

asiakhabar.com | June 4, 2019 | 5:56 pm IST
View Details

आजमगढ़। बसपा मुखिया मायावती द्वारा सपा-बसपा गठबंधन तोड़ने का ऐलान करने
के बाद अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बसपा से गठबंधन तोड़कर इशारों में ही सही लेकिन यह
साफ कर दिया है कि अगला चुनाव सपा अकेले दम पर लड़ेगी। इस दौरान अखिलेश ने कानून व्यवस्था
को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि जब बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या
होती है तो मंत्री कंधा देते हैं और आरोपी तत्काल पकड़ लिए जाते हैं लेकिन दूसरे दल के कार्यकर्ताओं
की हत्या करने के आरोपी को नहीं पकड़ा जाता।
एक दिवसीय आजमगढ़ दौरे पर मंगलवार को सुबह आये अखिलेश यादव ने सर्किट हाउस में मीडिया से
बात करते हुए कहा कि जब भी प्रदेश में सपा की सरकार आई तो आजमगढ़ का सर्वाधिक विकास हुआ
है। पिछले वर्षों में नेता जी ने यहां विकास के लिए काम किया। अब यह जिम्मेदारी यहां के लोगों ने
मुझे सौंपी है। यहां का विकास मेरी प्राथमिकता होगा। अखिलेश ने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में
समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और
पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाकर काम करने का निर्देश
दिया।
गाजीपुर में दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा-बसपा
गठबंधन टूटने के सवालों पर आक्रोशित होते हुए मीडिया को जवाब दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि
विधानसभा के उपचुनाव में बसपा से अलग होकर सपा भी अपनी तैयारी करेगी। उन्होंने कहा कि
गाजीपुर में हमारे कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने
कहा कि अमेठी में एक भाजपा नेता की हत्या होती है तो मंत्री आती हैं और उसके शव को कंधा लगाते
ही पुलिस हरकत में आ जाती है। आरोपी पकड़े जाते हैं। यहां तो सपा से कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक
करियर शुरू करने वाले नेता की जिला पंचायत का सदस्य बनने के बाद हत्या हो गई लेकिन पुलिस
अभी तक हरकत में नहीं आई है। सबसे ज्यादा हत्याएं सपा के कार्यकर्ताओं की हो रही हैं लेकिन पुलिस
कुछ करती नहीं दिख रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *