आईएमए की मुख्य धारा में शामिल हुए 65 कैडेट

asiakhabar.com | May 31, 2019 | 4:30 pm IST
View Details

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की
113 वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में शुक्रवार सुबह 65 कैडेटों को जेएनयू की डिग्री से सम्मानित किया गया।
एसीसी में तीन साल की कठिन ट्रेनिंग और पढ़ाई के बाद यह कैडेट आईएमए की मुख्यधारा से जुड़ गए
हैं। अब एक साल ट्रेनिंग के बाद सेना में बतौर अधिकारी के रूप में शामिल हो जाएंगे।
113वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
सिपाही के रूप में फौज में भर्ती हुए देशभर के 65 युवाओं ने शुक्रवार को तरक्की की उड़ान भरी। वर्षों से
सेना में अफसर बनने का सपना संजोए कैडेट लगन और मेहनत के बूते मुकाम तक पहुंच गए हैं। अब

आईएमए में एक साल अफसर की ट्रेनिंग लेने के बाद यह अगले साल होने वाली पीओपी में अफसर पद
की शपथ लेंगे।
29 साइंस और 36 ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से रहे कैडेट्स
आईएमए के कमाडेंट (लेफ्टिनेंट जनरल) एसके झा ने आर्मी कैडेट कॉलेज के इन 65 कैडेट्स को जेएनयू
(जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) से स्नातक की उपाधि व अवार्ड दिए। डिग्री पाने वालों में 29 साइंस और
36 कैडेट्स ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम के हैं। कॉलेज से पासआउट होने के बाद यह कैडेट आईएमए में एक साल
का प्रशिक्षण लेंगे।
कमांडेंट ले.ज. एसके झा ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की
शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैडेट्स को याद दिलाया कि एसीसी ने देश को बड़ी संख्या में ऐसे जांबाज
अफसर दिए हैं, जिन्होंने अपनी क्षमता के बलबूते कई पदक जीते। उन्होंने कहा कि उनके सामने कई
चुनौतियां होंगी, मगर देश की आन, बान और शान बनाए रखने की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में होगी।
इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को बधाई देते कहा कि वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता
बनाए रखें।
कमान्डेंट ने अभिभावकों को भी बधाई दी। इससे पहले एसीसी के प्रिंसिपल डॉ. नवीन कुमार ने कॉलेज
की प्रगति रिपोर्ट पेश की। एसीसी विंग के कमांडर ब्रिगेडियर वीएम चौधरी ने आईएमए कमान्डेंट का
स्वागत किया।
इन्हें मिला अवार्ड
चीफ आफ आर्मी स्टाफ मेडल
कैडेट- मेडल
गोल्ड मेडल: गौतम
सिल्वर मेडल: अजीत सिंह
कटाल
ब्रांज मेडल: लक्ष्मण दास
कमाडेंट्स सिल्वर मेडल
सर्विस सब्जेक्ट्स: गौतम
ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम: चंदन कुमार सिंह
साइंस स्ट्रीम: गौतम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *