डिजिटल माध्यम भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने में मददगार: जसबीर जस्सी

asiakhabar.com | June 12, 2017 | 2:24 pm IST

मुंबई, 12 जून। लोकप्रिय पंजाबी गायक जसबीर जस्सी का कहना है कि यह समय स्वतंत्र कलाकारों के लिए बेहतरीन है और डिजिटल प्लटफॉर्म लोगों तक पहुंच बनाने में मददगार है। उनके गाने दिल ले गई कुड़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वीडियो के साथ पुनर्निर्मित किया गया है। जसबीर ने बताया, डिजिटल माध्यम द्वारा उपलब्ध कराई गई पहुंच और बड़ी संख्या में युवाओं की माध्यम तक पहुंच होने से भारतीय/पंजाबी संगीत और कलाकारों के प्रचार में मदद मिलती है। दिल ले गई कुड़ी का नया संस्करण शनिवार को यू-ट्यूब और डिजिटल माध्यमों पर दिखाए जाने से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म देखो पर रिलीज हो चुका था। जसबीर के मुताबिक, इस तरह के माध्यम भारतीय कलाकारों को बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं। यह पूछे जाने पर कि किस बात ने उन्हें गाने का नया संस्करण लाने के लिए प्रेरित किया, तो जसबीर ने कहा कि 1998 में इस गाने को रिलीज करने वाली टाइम्स म्यूजिक ने इतने सालों में इस गाने से काफी मुनाफा कमाया है और आपसी सहमति से नए दौर के संगीत के साथ इसे लाने पर सहमत हो गए। उन्होंने बताया कि इसमें आधुनिक दौर का ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक साउंड डाला गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *