श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में
आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के सरगना जाकिर मूसा समेत दो आतंकवादियों की मौत के
बाद सुरक्षा कारणों से स्थगित रेल सेवाएं दो दिन के बाद रविवार को बहाल कर दी गयीं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ताजा परामर्श प्राप्त होने के बाद रविवार सुबह से ट्रेन सेवाएं बहाल
कर दी गयी। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड तथा जम्मू क्षेत्र के
बनिहाल के बीच सभी ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गयी। इसी तरह उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम तथा
बारामूला के बीच भी ट्रेने सामान्य रूप से चलेंगी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सेवाओं को स्थगित या बहाल करने का निर्णय पुलिस और प्रशासन का
परामर्श मिलने के बाद ही किया जाता है। इस परामर्श के आधार पर रेल प्रशासन काम करता है क्योंकि
उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है। पूर्व में हड़ताल एवं विरोध-प्रदर्शनों के दौरान रेलवे को भारी
नुकसान का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि कश्मीर में ट्रेन परिवहन के अन्य साधनों के मुकाबले काफी सस्ता और सुरक्षित साधन है
जिसकी वजह से यह घाटी में काफी लोकप्रिय है।