माउंट एवरेस्ट पर ब्रिटिश पर्वतारोही की मौत, मृतकों की संख्या 1 सप्ताह में 18 हुई

asiakhabar.com | May 26, 2019 | 4:48 pm IST
View Details

काठमांडू/ लंदन। माउंट एवरेस्ट पर एक आयरिश और एक ब्रिटिश पर्वतारोही की मौत
से दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर पर चढ़ने की कोशिश करने वालों की मौत की संख्या बढ़कर एक हफ्ते में
18 हो गई है। पर्वतारोहण अभियान के आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों का
कहना है कि ज्यादातर पर्वतारोहियों की मौत थकान, कमजोरी और इस मुश्किल रूट पर पर्वतारोहियों की
बढ़ती संख्या के कारण हुई।

ब्रिटिश पर्वतारोही रॉबिन फिशर (44) शनिवार सुबह शिखर पर पहुंचे, लेकिन ढलान से महज 150 मीटर
नीचे उतरने पर वह गिर गए। एवरेस्ट परिवार एक्सपेडिशन के मुरारी शर्मा ने कहा, हमारे गाइड ने मदद
करने की कोशिश की, लेकिन फिशर की मौत हो गई। एवरेस्ट पर भारत के 4 और अमेरिका, ऑस्ट्रिया
और नेपाल के एक-एक पर्वतारोही की मौत पिछले एक सप्ताह में हो चुकी है।
इसके अलावा एक और आयरिश पर्वतारोही की मौत हुई है। वहीं एवरेस्ट पर लगे जाम की तस्वीरें सोशल
मीडिया पर वायरल होने से पर्वतारोहियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि दुनिया की

सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर पिछले दिनों ‘ट्रैफिक जाम’ जैसी स्थिति देखने को मिली क्योंकि
200 से अधिक पर्वतारोहियों ने शिखर पर पहुंचने की कोशिश की।
मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया। हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक कई देशों के
पर्वतारोही इसी सप्ताह तड़के कैम्प 4 पहुंचे और उन्होंने 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर जाने के अपने
रास्ते में 2 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने की शिकायत की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *