तोक्यो। जापान के अपतटीय क्षेत्र में 2 मालवाहक पोतों की आपस में टक्कर हो गई।
इसके बाद इस्पात ले जा रहा एक पोत डूब गया, जिस वजह से उसके चालक दल के 4 सदस्य लापता
हैं। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि शिबा प्रांत में प्रशांत महासागर के अपतटीय क्षेत्र में
स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात दो बजकर करीब 10 मिनट जापान का झंडा लगे सेनशोमारू और
सुमीहोमारू जहाज आपस में टकरा गए।
स्थानीय तटरक्षक बल के अधिकारी एच. कवागुची ने बताया कि ऐसा लगता है कि सेनशोमारू टक्कर के
बाद मौके पर ही डूब गया। उन्होंने बताया कि तट रक्षक बल ने लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए
पांच गश्ती पोत, एक हेलीकॉप्टर और विशेष खोज एवं बचाव इकाइयों को लगाया है। तटरक्षक बल के
अनुसार, लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए 5 पट्रोलिंग टीम लगाई गई है। एक हेलिकॉप्टर और एक स्पेशल
सर्च और रेस्क्यू यूनिट को भी लापता लोगों की तलाश के लिए लगाया गया है।