लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इसी क्रम
में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने-अपने मताधिकार
का प्रयोग किया। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को अपने गांव मोहनपुरा के श्री नर सिंह
इंटर कॉलेज में वोट डाला। इस दौरान सिन्हा ने कहा, “इस बार जनता ने अपराध व बाहुबल को बाहर
करने का मन बनाया है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “गाजीपुर की जनता ने विकास को
आशीर्वाद देने का संकल्प लिया है।”
भाजपा प्रत्याशी ने कहा, “गाजीपुर में गठबंधन उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। नरेंद्र मोदी को फिर से
प्रधानमंत्री बनाने के लिए जातीय और दलीय दोनों दीवारें टूट गई हैं। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा
भारी मतों से गाजीपुर लोकसभा सीट जीतने जा रही है।”
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और मिर्जापुर से प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने भी मतदान किया। इसके बाद
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जो विकास पांच सालों में मिर्जापुर में हुआ है, वो विकास पिछले
70 सालों में नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता को गुमराह करने का काम किया
है।”
पटेल ने कहा, “मुझे एक बार फिर मिर्जापुर की जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। उन्होंने दावा
किया कि 23 मई को केंद्र में राजग की सरकार बनने जा रही है और मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।”
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है, अब सिर्फ औपचारिक
घोषणा होना बाकी है।”